सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के दामों में पांच-पांच रुपए प्रति बैग की बढ़ोतरी कर दी है। ऐसे में अब एसीसी सुरक्षा सीमेंट के एक बैग के दाम 454 रुपए हो गए हैं, जबकि एसीसी गोल्ड के दाम बढक़र 494 और एसीसी कंकरीट प्लस के दाम 475 रुपए प्रति बैग हो गए हैं। बता दें कि एक महीना पहले एसीसी सुरक्षा 425 रुपए, जबकि एसीसी गोल्ड 470 रुपए का था।
वहीं अंबुजा ब्रांड का सीमेंट प्रति बैग अब 520 रुपए में मिलेगा। सबसे ज्यादा कीमत गोल्ड सीमेंट की है, जिस पर प्रति बैग 10 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। सीमेंट के दामों में एकाएक इतनी बढ़ोतरी करके सीमेंट कंपनियों ने उपभोक्ताओं को एक बार फिर झटका दिया है। हालांकि इस बारे में किसी कंपनी का अधिकारी या डीलर तो कुछ बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन हमीरपुर और नादौन के सीमेंट विक्रेताओं ने बताया कि सीमेंट कंपनियों ने दाम बढ़ा दिए हैं।
ऐसे में उन्हें भी आगे बढ़े हुए दामों के साथ सीमेंट बेचना पड़ेगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जनता के लिए यह सही फैसला नहीं है, क्योंकि लोगों को सीधे हमें ही जवाब देना होता है। यहां बताना जरूरी है कि कंपनियां हिमाचल में ही सीमेंट बनाती हैं और यहां के लोगों को ही अन्य राज्यों की अपेक्षा महंगा सीमेंट दिया जाता है।
आसपास के प्रदेशों में यह रेट हिमाचल के मुकाबले में कम मिलता है। हिमाचल में बनने वाले सीमेंट के दाम प्रदेश में ही महंगे होने का मसला पूर्व में रही भाजपा सरकार में भी खूब उठता रहा, हालांकि सरकार उसका कोई हल नहीं कर पाई थी।
अब सबकी नजरें नई चुनी गई कांग्रेस सरकार पर और खासकर आम परिवार से ताल्लुक रखने वाले मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर लगी हैं कि वे इसे लेकर भविष्य में क्या कदम उठाते हैं।