पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर पर बड़ी राहत

महंगे पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर से परेशान जनता के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर आठ रुपए और डीजल पर छह रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है। इससे पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा। केंद्र सरकार प्रति गैस सिलेंडर 200 रुपए की सबसिडी देगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी जानकारी दी है।

नए रेट शनिवार रात 12 बजे से ही लागू हो गए हैं। सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर करीब एक लाख करोड़ रुपए सालाना का बोझ पड़ेगा। इतना ही नहीं, मोदी सरकार ने इस साल पीएम उज्ज्वला योजना के करीब नौ करोड़ लाभार्थियों को गैस सबसिडी देने का भी फैसला किया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि केंद्र सरकार प्रति गैस सिलेंडर 200 रुपए की सबसिडी देगी। इससे माताओं-बहनों को बहुत मदद मिलेगी। इसके तहत एक परिवार को साल में 12 सबसिडी वाले सिलेंडर मिलेंगे। इससे सरकार पर सालाना करीब 6100 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि हम उन प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर भी कस्टम ड्यूटी कम कर रहे हैं, जहां हमारी आयात निर्भरता ज्यादा है। स्टील के कुछ कच्चे माल पर भी आयात शुल्क को घटाया जाएगा। कुछ स्टील उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि सीमेंट की उपलब्धता को बेहतर करने के लिए मानक अमल में लाए जा रहे हैं और सीमेंट की कीमत कम करने के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स का सहारा लिया जा रहा है। बता दंे कि शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.67 रुपए प्रति लीटर रहे।

अब राज्य भी घटाएं दाम

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी राज्य सरकारों से अपील की है कि वह भी वैट में कटौती करें और जनता को राहत दें। उन्होंने खासतौर पर उन राज्यों को दाम घटाने के लिए कहा है, जिन्होंने नवंबर, 2021 में वैट में कटौती नहीं की थी।

हिमाचल को फायदा

तेल और गैस पर बड़ी राहत देने के केंद्र के फैसले का हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस कल्याणकारी फैसले से प्रदेश की जनता लाभान्वित होगी।

विपक्ष ने बोला हमला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 60 दिन में पेट्रोल की कीमतों में 10 रुपए की बढ़ोतरी की और अब 9.50 रुपए घटा रही है। डीजल की कीमतें 60 दिन में 10 रुपए बढ़ा दीं, अब सात रुपए कम की जा रही है। सरकार लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करे।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।