जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल की बल्ह पंचायत के तहत जोल गाँव की पहाड़ी में स्थित माँ जालपा मेले का आयोजन 21 मई से 22 मई तक होने जा रहा है जिसका शुभारम्भ बल्ह पंचायत के प्रधान विनीत जम्वाल करेंगे तथा 22 मई को मेले का समापन जोगिन्दरनगर के समाजसेवी संजीव भंडारी व उनकी धर्मपत्नी मधुबाला करेंगे.
इस बार मेले में देवी देवताओं को भी आमंत्रित किया गया है जोकि मेले की शोभा बढ़ाएंगे. मेला कमेटी की ओर से मेले में खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करवाया जा रहा है. इसके अलावा धाम का भी आयोजन किया जा रहा है.
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 22 मई को सुबह 11 बजे से किया जाएगा.विजेता टीमों को इनाम भी प्रदान किए जाएँगे.
रस्साकस्सी के विजेता को मोमेंटो सहित 2100 रूपये जबकि उपविजेता को मोमेंटो सहित 1100 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी.
म्यूजिक चेयर के विजेता को मोमेंटो सहित 1100 रूपये जबकि उपविजेता को मोमेंटो सहित 700 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी.
मटका तोड़ प्रतियोगिता में विजेता को मोमेंटो 500 रूपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी. मेला कमेटी ने सभी लोगों से मेले में आने का आग्रह किया है.
पढ़ें माँ जालपा की कहानी >>