जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत बल्ह पंचायत के द्रोबड़ा,गलू और डलाणा गाँव के लोग गन्दा पानी पीने को मजबूर हैं। इस बारे द्रोबड़ा निवासी अभिषेक राठौर और अंशुल राठौर की वीडियो जमकर वायरल हो रही है।
यह मुद्दा इन दोनों युवकों ने उठाया है ताकि गाँव के लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो और समय रहते विभाग इस बारे उचित कदम उठाए।
इस वीडियो में पानी के स्रोत के पास बच्चों के गंदे पैड आदि बहुत ही गन्दा कूड़ा करकट फैंका गया है जिस कारण पानी दूषित हो सकता है।
गौर हो कि द्रोबड़ा गाँव के लोग कुछ दिन पहले बीमार भी हो गए थे। उधर इस बारे पंचायत प्रधान को भी सूचित कर दिया है और इस बारे जल शक्ति विभाग को भी जानकारी दी गई है।
गाँव वासियों अभिषेक राठौर, अंशुल राठौर,अंकित, गगन, संतोषी,आशा देवी, शीला देवी आदि ने विभाग से जल्द ही इस बारे उचित कदम उठाने बारे कहा है ताकि जल दूषित न हो और लोगों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ न हो।
सभी बातें आप वीडियो में देख और सुन सकते हैं।
देखें वीडियो >> https://fb.watch/oQ5FFiRnGJ/?mibextid=SxAtJT