कोरोना अपडेट : शिमला में आईजीएमसी के दो स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोरोना संदिग्ध

शिमला : शिमला में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगे स्वास्थ्य कार्यकर्ता अब कोरोना की चपेट में आ गए हैं. हालांकि दोनों ही कार्यकर्ता अभी कोरोना संदिग्ध हैं.दोनों को आइसोलेशन के लिए पंडित दीन दयाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डीडीयू एमएस लोकेन्द्र शर्मा ने बताया कि दोनों की रिपोर्ट आज शाम तक आ जाने की सम्भावना है.

शाम तक आएगी रिपोर्ट

दोनों ही कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट टेस्ट के लिए भेज दी गई है. डीडीयू एमएस लोकेन्द्र शर्मा ने बताया कि दोनों की रिपोर्ट आज शाम तक आ जाने की सम्भावना है.