जल्द ही बहाल होगी पठानकोट-जोगिन्दरनगर ट्रैक पर रेलसेवा

जोगिन्दरनगर : पठानकोट-जोगिन्दरनगर ट्रैक पर एक बार फिर ट्रेन की छुक-छुक सुनाई देगी। रेलवे विभाग ने नूरपुर रोड (जसूर) से गुलेर और बैजनाथ पपरोला से कांगड़ा ट्रेन चलाने की योजना बनाई है।

जोगिन्दरनगर रेलवे स्टेशन

कोपड़लाहड़ के पास रेलवे ट्रैक के बरसात में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से कांगड़ा से गुलेर के बीच अभी इंतजार करना होगा।

सूत्रों से मिली जानकारी से अनुसार नूरपुर रोड जसूर से ट्रेन सुबह छह बजे और साढ़े 12 बजे गुलेर के लिए चलाई जा सकती है।

वहीं, बैजनाथ पपरोला से सुबह आठ बजकर 35 मिनट और डेढ़ बजे ट्रेन चलाने की योजना है। गुलेर से नौ बजे करीब ट्रेन नूरपुर रोड जसूर के लिए निकलेगी।

रेलवे विभाग ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द ही फाइनल टाइम टेबल जारी हो सकता है। इसके बाद तमाम औपचारिकताएं पूरी करके अगले माह जनवरी 2024 के पहले हफ्ते में ट्रेन सेवा शुरू किए जाने की संभावना है।

यहां पर रेल सेवा बहाल करने में वक्त लगेगा, लेकिन नूरपुर रोड से गुलेर और बैजनाथ पपरोला से कांगड़ा रेल सेवा अगले माह तक बहाल की जा सकती है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।