बीड़ बिलिंग और इंद्रूनाग में पैराग्लाइडिंग पर लगी रोक

काँगड़ा : पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग और धर्मशाला स्थित इंद्रूनाग में खराब मौसम के चलते 15 दिन पहले ही साहसिक खेल पैराग्लाइडिंग की उड़ानों को बंद कर दिया गया है। अब दोनों स्थलों पर पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों को अढ़ाई माह तक इंतजार करना पड़ेगा।

उड़ान भरने का स्थान बिलिंग

 

अधिकारिक रूप से पैराग्लाइडिंग पर 15 जुलाई से 15 सितंबर पर प्रतिबंध रहता है लेकिन इस बार बारिश जल्दी होने और खराब मौसम के चलते पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों स्थलों पर पैराग्लाइडिंग को बंद किया गया है। 15 दिन पहले ही पैराग्लाइडिंग बंद होने से सैलानियों में मायूसी छा गई है।

बता दें कि अढ़ाई माह तक पैराग्लाइडिंग न होने से कारण पैराग्लाइडिंग पायलटों के पास कोई रोजगार नहीं होने से उन्हें आर्थिक रूप से भी परेशानी होती है। इस दौरान कुछ लोग होटलों में काम करते हैं जबकि कुछ अपनी दुकानें आदि चलाते हैं। बरसात के मौसम में लैंड स्लाइडिंग का भी खतरा बना रहता है, इस कारण बरसात में बाहरी राज्यों के सैलानियों की संख्या में कमी आ जाती है।

उधर, जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के चलते बरसात में हर वर्ष 15 जुलाई से 15 सितंबर तक साहसिक गतिविधियों को बंद रखा जाता है मगर इस बार मौसम खराब होने के कारण पैराग्लाइडिंग को बंद कर दिया गया है।