सैंज : सैंज घाटी के न्यूली शेंशर सडक़ पर सोमवार सुबह जंगला नामक स्थान पर बस हादसे में स्कूली बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। हादसा सबुह करीब पौने नौ बजे पेश आया। बस में स्कूली बच्चों के सवार होने की जानकारी भी मिल रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुर्घटना उस समय हुई , जब शेंशर से सैंज की ओर आ रही निजी HP30A0646 बस जंगला के समीप एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे गिर गई। जानकारी के मुताबिक बस में 35 से 40 लोग सवार थे। इस में स्कूली बच्चे भी सवार थे।
बताया जा रहा है कि सड़क पर मलबा गिरा था और ड्राइवर बस को साइड से निकाल रहा था. इस दौरान बस सड़क से नीचे जा गिरी और नीचे दूसरी सड़क के किनारे पर जा अटकी. काफी ऊँचाई से गिरने के कारण बस के परखच्चे उड़ गए. बस में 16 लोगों के सवार होने की सूचना है.
ABP news के मुताबिक राहत एवं बचाव कार्य के दौरान छह शवों और तीन घायलों को निकाला गया है. प्रशासन के मुताबिक बस के नीचे काफी लोगों के दबे होने की संभावना है. बस बेहद ऊँचाई से गिरी है.
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं. जिलाधिकारी के मुताबिक जब तक राहच बचाव कार्य पूरा नहीं हो जाता तब कर मृतकों की संख्या को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित तमाम राजनीतिक दलों को नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए बस हादसे को हृदयविदारक बताया और इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा हृदयविदारक है. मैं दुख की इस घड़ी में शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन दुर्घटना पीड़ितों को हरसंभव मदद मुहैया करा रहा है.’’ प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि प्रधानमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की मंजूरी दी है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे.
खबर अपडेट की जा रही है…