बालीवुड अभिनेता ने लिया पैराग्लाइडिंग का आनंद

पैराग्लाइडिंग के लिए हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी के विश्व प्रसिद्ध स्थान बीड़ बिलिंग में मंगलवार को बालीवुड के अभिनेता और निर्देशक टीनू आनंद ने पैराग्लाइडिंग का लुत्फ़ उठाया.

पायलट सुरजीत ने करवाई हवाई सैर

टीनू आनंद मंगलवार को परिवार सहित बीड़ पहुंचे और उन्होंनें बिलिंग घाटी से टेडम उड़ान भरी.ज्योति ठाकुर की टीम के मुख्य पायलट सुरजीत घुघी ने टीनू आनंद को हवाई सैर करवाई.

बेहरतीन रहा अनुभव

हवा में सैर करने के बाद टीनू आनंद ने बताया कि पैराग्लाइडिंग का अनुभव बेहतरीन रहा. उन्होंनें कहा कि हिमाचल अपनी प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए प्रसिद्ध है तथा यहाँ की वादियाँ बहुत ही सुंदर हैं.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।