पैराग्लाइडिंग के लिए काँगड़ा जिला की विश्व विख्यात घाटी बिलिंग में पैराग्लाईडिंग के दौरान हो रहे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी के चलते बिलिंग से उड़ान भरने के तुरंत बाद गुरुवार सुबह फ्रांसीसी फ्री फ्लायर पैराग्लाइडिंग पायलट फेबीयन रीनर दुर्घटना का शिकार हो गया।
पैराग्लाइडर उतराला के पहाड़ी इलाके के बिग फेस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसे आंशिक रूप से चोटें आई हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने तत्काल एक बचाव हेलिकॉप्टर की सहायता का अनुरोध किया है, साथ ही एक ग्राउंड रेस्क्यू टीम भी जुटाई है।
उधर, प्रशासन ने सभी पैराग्लाइडर्ज को सतर्क रहने और बिलिंग में आवश्यक सावधानी बरतते हुए अपने जोखिम पर उड़ान भरने की सलाह दी है।
बैजनाथ के एसडीएम देवी चंद ठाकुर ने बताया कि बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के दौरान एक फ्रांसीसी भरी फ्लायर बिग फेस की पहाड़ियों में फंस गया। शुक्रवार को चौपर के माध्यम से पायलट को वापस लाने का प्रयास जाएगा।
उन्होंने कहा कि पायलट को आंशिक रूप से चोटें आई हैं व उसके साथी उसके पास पहुंच चुके हैं।
गौर हो कि बिलिंग में 26 अक्तूबर से दो नवंबर तक चल रहे क्रास कंट्री प्री वर्ल्ड कप के चलते 33 देशों से 500 के करीब विदेशी पैराग्लाइडर पायलट घाटी पहुंचे थे, जिनमें से करीब 300 से ज्यादा फ्री फ्लायर पहुंचे थे।
अभी हाल ही में तीन पायलटों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। भले ही उनमें से एक वह पायलट भी था, जो ट्रेनिंग ले रहा था।
अगर बिलिंग में हादसों का यही क्रम जारी रहा, तो वह दिन दूर नहीं, जब बिलिंग का अस्तित्व ही खतरे से पड़ता नजर आएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग के साथ-साथ जिला, उपमंडल प्रशासन को समय रहते कदम उठाने होंगे।