पलक ठाकुर ने फतह की लद्दाख की 6100 मीटर ऊंची छोटी

मनाली : मनाली की अनुभवी पर्वतारोही पलक ठाकुर ने हाल ही में 17 से 21 सितम्बर तक चले व्हाइट एक्सपीडिशन के साथ लद्दाख में मौजूद 6100 मीटर ऊंची कियागर चोटी को सफलतापूर्वक फतह कर लिया है।

पलक ठाकुर

इस कठिन और चुनौतीपूर्ण चढ़ाई में बर्फ और धुंध के कारण बार-बार घना कोहरा छा गया, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई थी और ऑक्सीजन का स्तर भी कम था। इसके बावजूद पलक की दृढ़ता और साहस ने उन्हें इस कठिन यात्रा को पूरा करने में मदद की।

पलक ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और एलीट स्पोर्ट्स संस्थान से कई पर्वतारोहण पाठ्यक्रम पूरे किए हैं, जिनमें पर्वतारोहण और स्कीइंग के लिए उन्नत प्रशिक्षण (एडवांस्ड मैथड ऑफ इंस्ट्रक्शन) शामिल हैं।

उन्होंने ए. एक्स ग्रेड जो इस क्षेत्र का सर्वोच्च स्तर है, प्राप्त किया है। इसके अलावा उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु का पुरस्कार भी मिल चुका है, जो उनकी प्रतिबद्धता और कौशल का प्रमाण है।

पलक ठाकुर का कहना है कि इस सफर का सबसे यादगार पल था कियागर की चोटी से चारों ओर फैले पर्वतों, झीलों और ग्लेशियरों का अद्भुत 360 डिग्री दृश्य। यह एक ऐसा अनुभव था, जिसने यात्रा को यादगार बना दिया।