अब प्रदेश के हाई स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी में सरकार

शिक्षा मंत्री के आदेशों के बाद अब उच्च शिक्षा निदेशालय ने भी 24 सितंबर को सभी जिलों के डिप्टी डायरेक्टर की वर्चुअल मीटिंग बुलाई है। निदेशक अमरजीत शर्मा की और से सभी जिलों को इस बारे में पत्र जारी किया गया है।

यह मीटिंग सुबह 11:30 बजे होगी, जिसमें शिक्षा से जुड़े 13 एजेंडों पर जानकारी सभी डिप्टी डायरेक्टर को देनी होगी। खास बात यह है कि प्रदेश सरकार अब हाई स्कूलों को भी मर्ज करने की तैयारी कर रही है इसमें 20 और 25 से कम संख्या वाले स्कूलों को मर्ज किया जाना है।

मर्ज करने से पहले छात्र-छात्राओं की स्कूल में संख्या कितनी है इसकी चर्चा वर्चुअल मीटिंग में की जाएगी। इसके साथ ही ऑप्शनल सब्जेक्ट स्कूलों में कौन से शुरू किया जा सकते हैं,यह प्लान भी बताना होगा।

डिप्टी डायरेक्टर के साथ चर्चा की जाएगी की छठी कक्षा से 12वीं कक्षा तक वॉटर बॉटल डिस्ट्रीब्यूशन करने के लिए छात्रों की संख्या स्कूलों में कितनी है। स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम,लाइब्रेरी की ग्रेडिंग और रेटिंग सहित अन्य महत्त्वपूर्ण विषयों पर इस बैठक में चर्चा की जानी है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।