हिमाचल में मिड-डे मील वर्करों को ज़ारी हुआ बकाया मानदेय

शिमला : केंद्र सरकार से बजट जारी होने के बाद शिक्षा विभाग ने मिड-डे मील वर्करों का पिछला मानदेय जारी कर दिया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा मानदेय के लिए 42 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।

निदेशालय द्वारा इस संबंध में सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं कि जल्द मिड-डे मील वर्करों का बकाया मानदेय जारी करें। वहीं सभी बीईईओ को निर्देश जारी किए गए हैं कि 4000 हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से मिड-डे मील वर्करों को मानदेय जारी किया जाए।

यह ई ट्रांसफर के माध्यम से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा। इसके अलावा आगामी माह का मानदेय भी सात तारीख से पूर्व जारी करने के निर्देश दिए गए है।

गौर हो की प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत मिड-डे मील वर्करों को पिछले छह माह से मानदेय नही मिल पाया था। इसके चलते इन वर्करों ने विधानसभा का घेराव भी किया था।

इसके बाद 30 सितंबर को केंद्र ने मिड-डे मील के लिए बजट जारी किया था। इस बजट में मिड-डे मील की कॉस्ट सहित मानदेय के लिए बजट जारी हुआ था। 2023-24 के लिए पहली किस्त केंद्र ने जारी की है। अब स्कूलों में बजट के चलते मिड-डे मील योजना प्रभावित नहीं होगी।