युवा संसद का आयोजन करना सराहनीय पहल : डॉक्टर सुनील ठाकुर

जोगिन्दरनगर : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला जोगिन्दरनगर में गुरुवार को कलस्टर स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक पाठशाला हराबाग, गुम्मा, गल्लू, टिकरू, डोहग, बाल पाठशाला जोगिंदर नगर और स्थानीय कन्या पाठशाला की छात्राओं ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में 210 युवा सांसदों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या जोगिन्दरनगर प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलू द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा तीसरे स्थान पर रहे ।

युवा सांसदों ने इसराइल हमास युद्ध, भ्रष्टाचार, नई शिक्षा नीति, महंगाई, आतंकवाद और बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे संसद में उठाएं गए। सदन में प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, जीरोऑवर आदि के माध्यम से जोरदार बहस हुई।

युवा सांसदों ने प्रधानमंत्री, पर्यावरणमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, रेल मंत्री, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री आदि के रूप में विपक्ष के प्रश्नों का जोरदार ढंग से जवाब दिया।

विपक्षी नेताओं और सता पक्ष के बीच में विभिन्न मुद्दों पर खूब नोकझोंक हुई। विपक्षी नेताओं ने सरकार को बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को उलझन में डाल दिया।

इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनील ठाकुर ने कहा कि युवाओं को समाज की प्रगति के लिए बेहतर संवाद कौशल विकसित करने के लिए युवा संसद का आयोजन करना सराहनीय पहल है ।

मिलाप चंद, मीरा ठाकुर और अनिल कुमार इस प्रतियोगिता के जज रहे, उन्हें भी सम्मानित किया गया । मंच संचालन राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता विनोद गुलरिया ने किया।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।