अमृतसर-शिमला के बीच शुरू हुई हवाई सेवा

अमृतसर-शिमला के बीच हवाई सेवा शुरू हो गई है। रीजनल कनैक्टीविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत शुरू हुई इस हवाई सेवा के पहले दिन अमृतसर-शिमला के बीच 23 यात्रियों ने सफर किया। अमृतसर से शिमला 17 यात्री पहुंचे जबकि शिमला से अमृतसर 6 यात्री रवाना हुए।

हिमाचल में लगातार हवाई सेवा का विस्तार हो रहा है और इसी कड़ी में वीरवार से यह हवाई सेवा भी शुरू हो गई है। इस फ्लाइट के शुरू होने से दोनों शहरों के बीच पर्यटन व कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।

इस फ्लाइट के शुरू करने की घोषणा बीते सितम्बर माह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की थी। इसके बाद तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद एलायंस एयर ने यह हवाई सेवा शुरू कर दी है।

फ्लाइट एटीआर 42-600 इस रूट पर संचालित की जा रही है। यह फ्लाइट शिमला से सुबह 8.45 बजे रवाना हुई और सुबह 9.45 बजे अमृतसर पहुंची।

इसके अलावा अमृतसर से यह फ्लाइट सुबह 10.10 बजे रवाना हुई और 11.10 बजे शिमला पहुंची। इसे आगे गग्गल एयरपोर्ट तक कनैक्ट किया गया है और यहां से फ्लाइट नई दिल्ली के लिए उड़ान भर रही है।