जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर की खड़ीहार पंचायत के छाम्ब गाँव के एक व्यक्ति को पुलिस ने गाँव को परेशान करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. गाँववासियों आशीष ठाकुर,मूलराज,सुरेन्द्र,सकीना देवी,प्रोमिला देवी,राधा,मोनिका देवी,बरफी देवी,ममता देवी,मीना देवी आदि ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ गाँव की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए चौकी प्रभारी बस्सी के पास एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसके तहत सोमवार को पुलिस ने छानबीन के बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. समस्त गाँव वालों का कहना है कि इस व्यक्ति का नाम प्यार चंद (पुत्र स्व: लाला राम) है तथा इस व्यक्ति ने समस्त गाँव वासियों को परेशान कर रखा है. यह व्यक्ति लोगों के साथ झगड़ा करता है तथा गालियाँ देता है. जब गाँव वाले इसका विरोध करते हैं तो यह उनके ऊपर पत्थर फैंकने लगता है जिससे गाँव की समस्त महिलाओं,बच्चों और बूढों का गाँव में निकलना मुश्किल हो गया है.
ये हैं आरोप
समस्त गाँव वालों का कहना है कि यह व्यक्ति जिसका नाम प्यार चंद (पुत्र स्व: लाला राम) ने समस्त गाँव को परेशान कर रखा है. यह व्यक्ति लोगों के साथ झगड़ा करता है तथा गालियाँ देता है. जब गाँव वाले इसका विरोध करते हैं तो यह उनके ऊपर पत्थर फैंकने लगता है जिससे गाँव की समस्त महिलाओं,बच्चों और बूढों का गाँव में निकलना मुशिकल हो गया है.
बिना रिकॉर्ड के रह रहे 2 नौकर
समस्त गाँव वालों का यह भी कहना है कि उक्त व्यक्ति ने अपने पास दो नौकर भी रखे हैं जिनका कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है. प्यार चंद ने खच्चरें भी पाल रखी हैं तथा अपने बेटे विनोद कुमार के साथ अवैध खनन भी करता है.खनन की वजह से पीने के पानी का जलस्तर भी कम हो रहा है वहीँ सिंचाई के लिए निकाली गई कूहल में पशुओं का मलमूत्र भी इसमें फैंकता है जिससे यह पानी पशुओं के पीने योग्य नहीं रहता है.
पुलिस ने की छानबीन
इस मामले में पुलिस ने सोमवार को गाँव में जाकर छानबीन की है और दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गाँव वालों ने अपील की है कि दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए.