हिमाचल में मंगलवार को सामने आए कोरोना के 9 नए मामले

शिमला/ऊना : हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के नौ नए मामले सामने आए हैं। ये नए मामले ऊना जिला में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों और उनके संपर्क में आए लोगों में पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 27 तक पहुंच गया है, जिनमें से दो लोग इलाज के उपरांत स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। चार मरीज प्रदेश के बाहर इलाज के लिए जा चुके हैं व एक व्यक्ति का देहांत हो चुका है। शेष 20 लोगों का प्रदेश में इलाज चल रहा है। अभी तक प्रदेश में कुल 4684 लोगों को निगरानी में रखा गया हैं और जिनमें से 2188 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है एवं स्वस्थ हैं।

 

आरडी धीमान ने दी जानकारी

इन आंकड़ों को लेकर राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने बताया कि ईएसआई अस्पताल काठा जिला सोलन को कोविड-19 पॉजिटिव लोगों के इलाज के लिए अधिसूचित कर दिया गया है। यहां पर जिला सोलन व सिरमौर के ऐसे लोगों को रखा जाएगा, जिनके नमूने कोविड-19 के प्रति पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन अभी तक इन लोगों में इस बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए हैं और उनकी स्थिति नियंत्रण में है।

लक्षण होने की स्थिति में दें जानकारी

उन्होंने आगे लोगों से अनुरोध किया कि जो भी लोग किसी भी कोविड-19 पॉजिटिव केस के संपर्क में आए हों या उनमें कोई ऐसे लक्षण हों, तो वे स्वयं आगे आकर स्वास्थय विभाग या जिला प्रशासन की टीम को बताएं, ताकि उनकी आवश्यकतानुसार जांच के लिए नमूने लिए जा सकें। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ने बताया कि विभाग द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों में शुरू की गई टेली-परामर्श सुविधा का भी लोग लाभ ले रहें हैं और उन्होंने दूर-दराज के लोगों से आग्रह किया कि यदि उन्हें मेडिसिन विभाग, बच्चों के स्पेशलिस्ट व मानसिक रोग के बारे में कोई परामर्श लेना है, तो वे नजदीक के हेल्थ एंड वेलनेस के माध्यम से टेली-परामर्श के द्वारा इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में चल रहे एक्टिव केस फाइंडिंग कैंपैन के अंतर्गत मंगलवार को रिपोर्ट लिखने तक लगभग 41 लाख से अधिक लोगों की मौखिक जांच की जा चुकी है।

कुल सैंपल            534

कुल नेगेटिव           459

कुल पॉजिटिव         27

लंबित रिपोर्ट          —-

ठीक हुए               02

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 04

एक्टिव केसिज        20

गंभीर पीडि़त          00

कोरोना से मौत        01

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।