धूमधाम से सम्पन्न हुआ माँ जालपा का एक दिवसीय मेला

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत हर वर्ष की भांति इस बार भी माँ जालपा मंदिर में मंगलवार को एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। मेले की अध्यक्षता जलपेहपड़ ग्राम पंचायत के प्रधान प्यार चंद महंत ने की।

मेले के मुख्य आकर्षण कुश्ती का आनंद लेते हुए लोग

हुईं कई प्रतियोगिताएं

माँ जालपा का यह मेला हर ज्येष्ठ माह के आठ प्रविष्टे को मनाया जाता है। मेले में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें

  • कबड्डी में मझारनू की टीम विजेता रही तथा पशाकोट की टीम उपविजेता रही। विजेता को 2500 और उपविजेता को 2100 रूपये देकर सम्मानित किया गया।
  • मटका तोड़ प्रतियोगिता में जलपेहड़ की नर्मदा ने बाज़ी मारी तथा उन्हें 700 रूपये का पुरस्कार प्रदान दिया गया।
  • म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता में जलपेहड़ गाँव की प्रिय ने बाज़ी मारी तथा उन्हें 800 रूपये देकर सम्मानित किया गया।

ढोल वादकों ने किया मन्त्र मुग्ध

माँ जालपा के मेले में बिलासपुर से ढोलवादक बुलाये गए थे। मेले में आए हुए ढोलकवादकों ने मेले में अपनी बेहतर धुनों से रौनक लगा दी। लोगों को उन्होंनें अपनी धुनों से मंत्रमुग्ध कर दिया।

मेले में सजी कई दुकानें

माँ जालपा के मेले में कई दुकानें सजी हुई थी जहाँ लोगों ने जमकर खरीददारी की मेले की मुख्य मिठाई जलेबी और पकोड़ों का लोगों ने खूब आनंद उठाया। इसके अलावा कुल्फी व अन्य दुकानें भी लगी हुई थीं जहाँ लोगों ने खरीददारी की।

माँ जालपा मेले में सजी जलेबी और पकोड़े की दुकान

मेले में आए स्थानीय देवी देवता

मेले में स्थानीय देवी -देवताओं ने भी शिरकत की। लोगों ने माँ जालपा व देवी देवताओं की पूजा अर्चना की व देवताओं का आशीर्वाद लिया।

माली का विजेता मंडी का पहलवान पंकज मेला कमेटी के सदस्य सुरजीत सकलानी के साथ

मुख्य अतिथि ने कहा

मुख्य अतिथि व प्रधान प्यार चंद महंत ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं तथा इन्हें मिलजुल कर मानना चाहिए। उन्होंनें अपनी तरफ से मेले के बेहतर आयोजन हेतु 21000 राशि भेंट की।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर जालपा मेला कमेटी के अलावा दारट बगला के प्रधान जगदीश चंद सोनी के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

पढ़ें माँ जालपा की कहानी

आपदाओं से रक्षा करती है माँ जालपा

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।