धर्मशाला में बारिश ने धोए क्रिकेट प्रंशसकों के अरमान

धर्मशाला : प्रदेश में बिगड़ रहे मौसम की मार धर्मशाला में वीरवार को तय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच पर पड़ गई है जिससे क्रिकेट प्रशंसक काफी निराश हुए हैं. यहाँ तक कि बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका. यह अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद वीरवार को तय मैच हो जाए लेकिन बिगड़े मौसम के आगे किसी की एक न चली और मैच रद्द हो गया.एक बार पहले भी धर्मशाला में बारिश की वजह से एक मैच रद्द हो चुका है. इस सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में अब दूसरा वन डे 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा वन डे कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाएगा.

बुधवार से हो रही थी बारिश

धर्मशाला में बुधवार से लगातार बारिश हो रही थी जिससे क्रिकेट मैच होने के अरमान वीरवार को पूरी तरह से धुल गए. हालाँकि वीरवार सुबह कुछ देर के लिए बारिश रुक गई थी. टॉस से ठीक पहले धर्मशाला में बारिश शुरू हो गई जिससे क्रिकेट मैच की सम्भावना समाप्त हो गई थी.

मैदान को सुखाने के प्रयास रहे असफल

बीच बीच में कुछ देर के लिए बारिश रुकी और ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने के असफल प्रयास किए लेकिन फिर बारिश शुरू हो गई और शाम पांच बजे अम्पायरों ने मैच को रद्द घोषित कर दिया.

पहले भी हुआ था मैच रद्द

इससे पूर्व भी धर्मशाला में बारिश के कारण मैच रद्द हो चुका है. इस सीरीज में अब दोनों टीमों को दो मैच खेलने को मिलेंगे.अब दूसरा वन डे 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा वन डे कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाएगा.