बेमौसमी बरसात से जोगिन्दरनगर में जनजीवन प्रभावित

जोगिन्दरनगर : समूचे प्रदेश में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश और ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ़बारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीँ जोगिन्दरनगर क्षेत्र में भी भारी बारिश से लोगों को भी परेशानी हो रही है. मार्च के महीने में हो रही बरसात से समस्त लोग,छात्र भी प्रभावित हुए हैं वहीँ यह बारिश गेहूं की फसल के लिए भी हानिकारक है. वहीँ मार्च महीने में हो रही बारिश के कारण लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी 15 मार्च तक मौसम बिगड़ा रहेगा.

शुक्रवार सुबह से हो रही लगातार बारिश

जोगिन्दरनगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है जिससे लोग परेशान हैं. ख़ासकर आजकल बोर्ड की परीक्षाएं भी चल रही हैं जिससे छात्रों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

हो रहा ठण्ड का अहसास

मार्च के महीने में गर्मी से जहाँ लोगों के पसीने छूटते थे वहीँ लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हैं तथा लोगों को रोजमर्रा कार्य में आने जाने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार अभी 15 मार्च तक मौसम बिगड़ा रहेगा.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।