जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर क्षेत्र के त्रैम्बली निवासी वंकिम का नया वीडियो यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है. युवा रैप सिंगर वंकिम ने यह गाना उन लोगों के लिए समर्पित किया है जो डिप्रेशन में चले जाते हैं. इस वीडियो के माध्यम से वंकिम यह सन्देश देना चाहते हैं कि आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है तथा हमें जिन्दगी में हर चुनौती को स्वीकार करना चाहिए. jogindernagar.com से बातचीत के दौरान वंकिम ने बताया कि वे प्रेरणादायक रैप सॉंग के लिए हमेशा से प्रयासरत हैं और आगे भी इसी तरह के रैप पेश करते रहेंगे.
हर चुनौती का करें सामना
वंकिम का कहना है कि उनका वीडियो बनाने के पीछे उद्देश्य स्पष्ट है कि अधिकतर लोग डिप्रेशन में आत्महत्या कर लेते हैं जोकि समस्या का समाधान नहीं है. जिन्दगी अनमोल है तथा हमें हर चुनौती का डटकर सामना करना चाहिए.
वंकिम ने लिखा है गाना
इस गाने को खुद वंकिम ने ही लिखा भी है और गाया भी है. इस गाने के लिए म्यूजिक ट्रैपी ने दिया है और निखिल ठाकुर के निर्देशन में बना है. इस गाने की शूटिंग चंडीगढ़ के मोहाली में हुई है.
पहले भी वीडियो हुए हैं रिलीज़
पहले भी वंकिम के कई वीडियो रिलीज़ हो चुके हैं जिन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिला है.वंकिम का कहना है कि उन्हें रैप सॉंग बेहद पसंद हैं. वंकिम ने अपने अधिकतर वीडियो पहाड़ी भाषा में ही बनाए हैं जिससे प्रदेश की संस्कृति को भी एक अलग पहचान मिलती है.