जोगिन्दरनगर में अब एक छत के नीचे होंगे सभी दफ्तर

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल मुख्यालय में मिनी सचिवालय के दूसरे चरण का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर अब सभी विभाग एक की छत के नीचे आ जाएंगे।

जोगिन्दरनगर में नवनिर्मित लघु सचिवालय

इससे जहां लोगों को विभिन्न विभागों के माध्यम से अपना कार्य करवाने में सहूलियत होगी तो वहीं इधर-उधर भी नहीं भटकना पड़ेगा।

मुख्य मंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीते दो दिवसीय जोगिन्दरनगर प्रवास के दौरान मिनी सचिवालय के दूसरे चरण के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

23.90 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित इस भवन के क्रियाशील हो जाने से अब सभी कार्यालय एक ही छत के नीचे आ जाएंगे।

वर्तमान में मिनी सचिवालय के पहले चरण में एसडीएम कार्यालय, नगर परिषद, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, सहायक लोक संपर्क अधिकारी, तहसील कल्याण अधिकारी, निर्वाचन विभाग, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग, अधिशाषी अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग सहित लगभग एक दर्जन विभागों के कार्यालय कार्य कर रहे हैं।

साथ ही निजी एवं पुराने भवनों में चल रहे कार्यालयों को अब नये भवन में आधुनिक सुविधाओं के साथ काम करने का भी मौका मिलेगा। –

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।