हिमाचल सरकार ने ज़ारी किए पेंशनरों को 4 फीसदी डीए के आदेश

हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों के बाद अब पेंशनरों को भी डीए देने के आदेश दे दिए हैं। इसी महीने पेंशनरों को उनकी पेंशन के साथ महंगाई भत्ते की किस्त मिलेेगी। शनिवार को इसके आदेश वित्त विभाग ने जारी कर दिए हैं।

इसके साथ 75 साल से ऊपर वाले पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी ये है कि इसी महीने एकमुश्त उनका बकाया वेतनमान का एरियर जारी कर दिया जाएगा, वहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी बकाया एरियर की 20 हजार रूपए की किश्त जारी करने के आदेश हो गए हैं।

राज्य में कुल 1 लाख 90 हजार पेंशनर व पारिवारिक पेंशनर हंै जिनको महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। सरकार इन सभी आदेशों पर करीब 300 करोड़ रूपए से ज्यादा का लाभ देगी।

पेंशनरों को 1.1.2023 की 4 फीसदी डीए की किश्त मिलेगी जोकि इस बार 28 अक्तूबर की पेंशन के साथ दे दी जाएगी। इसके साथ पेंशनरों का डीए 38 से 42 फीसदी हो जाएगा।

पेंशनरों के महंगाई भत्ते पर सरकार 4 फीसदी किस्त के हिसाब से सालाना 150 करोड़ रूपए का अतिरिक्त खर्च वहन करेगी। इससे हिमाचल प्रदेश के पेंशनरों को बड़ी राहत मिली है।

सरकार ने पिछले दिनों इसकी घोषणा की थी, जिस पर शनिवार को आदेश हो गए। प्रदेश में ऐसे 35 हजार के करीब पेंशनरों को फायदा मिलेगा जिनका एरियर अब बकाया नहीं रहेगा।

वर्ष 2016 के वेतनमानों के तहत उनकी भी पेंशन बढ़ी थी, लेकिन उनको एरियर नहीं मिल पाया था, जिसे सरकार ने अब चुकता कर दिया है। इनका बकाया एरियर 22.50 फीसदी था जो सरकार अब एकमुश्त चुकता करने जा रही है।

इसी अदायगी भी इसी महीने कर दी जाएगी। 28 अक्तूबर को पेंशनरों को खाते में यह राशि भी जाएगी। इसपर सरकार का अतिरिक्त रूप से 100 करोड़ रुपए का खर्चा होगा।

करीब इतना पैसा इन पेंशनरों का बकाया था। अभी 75 साल से कम उम्र के पेंशनरों का एरियर बकाया है जिसे सरकार बाद में अन्य कर्मचारियों के साथ ही देगी।

कर्मचारियों व पेंशनरों की यह देनदारियां करीब 10 हजार करोड़ रूपए की बनती है जिसे लेकर मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि पूर्व सरकार ने समय पर यह देनदारियां चुकता नहीं की और उनकी सरकार के लिए इसे छोड़ दिया।

यहां सरकार की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है उसपर कर्मचारियों व पेंशनरों की इतनी बड़ी देनदारी अभी सरकार पर पड़ी है, मगर धीरे-धीरे इस देनदारी को सरकार चुकता करने में लगी है।

इसके लिए अलग से आदेश

महंगाई भत्ते की बात करें तो कर्मचारियों को भी और पेंशनरों को भी सरकार ने 4 फीसदी डीए दिया है, मगर इसके एरियर को लेकर अभी आदेश नहीं हुए हैं।

1.1.2023 से लेकर अभी तक का एरियर भी दिया जाना है, जिसके लिए अलग से आदेश होंगे। पेंशनरों के लिए भी सरकार ने कहा है कि उनको डीए के बकाया एरियर पर अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। वित्त विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार की तरफ से यह आदेश जारी किए गए हैं।

फोर्थ क्लास के लिए भी आदेश

वित्त विभाग ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, जो कि गु्रप डी में आते हैं, को भी 20 हजार रूपए की वेतनमान के एरियर की बकाया किश्त जारी करने के आदेश दिए हैं।

ऐसे कितने कर्मचारी हैं इनका आंकलन वित्त विभाग के पास नहीं है मगर माना जा रहा है कि ऐसे 30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को यह लाभ मिलेगा। इन्हें लेकर भी मुख्यमंत्री पहले आदेश कर चुके हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।