निशा सोनी हत्याकांड में नया खुलासा, आरोपी को पहले से जानती थी, गिरफ्तार

जोगिन्दर नगर के सेरु गांव की निवासी निशा सोनी के क़त्ल के आरोप में पंजाब के युवराज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। मंगलवार को निशा का शव नग्न अवस्था में पटियाला संगरूर मार्ग पर भाखड़ा नहर से हुआ था। बुधवार को निशा की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर फोटोस शेयर की गई थी।

निशा थी आरोपी के संपर्क में

Photo: News18

22 वर्षीय निशा चंडीगढ़ में एयरहोस्टेस की पढ़ाई कर रही थी औऱ सेक्टर 34 में पीजी में रहती थी। जानकारी के अनुसार, निशा मोहाली में कार्यरत 33 साल के युवराज को पहले से जानती थी। युवराज पंजाब के फतेहगढ़ का रहने वाला है और मोहाली में कार्यरत है। वहीँ, निशा एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग कर रही थी।

घटनाक्रम

निशा बीते सप्ताह ही अपने घर जोगिन्दर नगर आई हुई थी। सोमवार को निशा घर से चंडीगढ़ से रवाना हुई थी। इसके बाद चंडीगढ़ में वह पीजी से अपने दोस्त युवराज के साथ निकली और इस दौरान बाद में उसका फोन बंद हो गया। मंगलवार को निशा की लाश पटियाला में भाखड़ा नहर से मिली।

रोपड़ में पुल से दिया धक्का

जानकारी के अनुसार, निशा को रोपड़ के पथरेड़ी गांव के पास नहर में धक्का दिया गया था। 21 जनवरी को शाम को भाखड़ा नहर से शव मिला था। भोले शंकर डाइवर्स क्लब की टीम ने शव को नहर से निकाला था। बाद में 22 जनवरी को सुबह निशा के परिजनों ने पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में शव की पहचान की।  इसके बाद रूपगनर जिले के थाना सिंह भगवंतपुर की पुलिस टीम शव को साथ ले गई।

पुलिस की जांच में पता चला है कि निशा की दोस्ती फतेहगढ़ साहिब के रहने वाले युवराज के साथ से थी। 20 जनवरी को शाम को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में निशा युवराज के साथ जाती दिखाई दी थी। हालांकि, बाद में उसका मोबाइल फोन बंद हो गया था। परिजनों ने पुलिस को बेटी के लापता होने की शिकायत दी थी।