जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत कुंडनी गांव में साथ लगती पहाड़ी से 3 दिन पहले भूस्खलन हुआ था जिसमें बहुत से घर प्रभावित हुए थे। शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बॉयज जोगिन्दरनगर के एनसीसी के 9 कैडेट ने आपदा प्रभावितों की सामान निकालने में मदद की।

उस समय प्रशासन के द्वारा उन घर के लोगों को सुरक्षित निकाला गया था। शनिवार को जोगिन्दरनगर प्रशासन ने उन घर के लोगों को अपना सामान निकालने के लिए अनुमति दी थी।
प्रभावित परिवारों की मदद के लिए कर्नल सुनील भट्ट उनसे संपर्क किया गया। प्रभावितों को मदद की बहुत आवश्यकता थी। 2 एचपी बटालियन एनसीसी मंडी के कमांडिंग ऑफिसर से संपर्क किया जिन्होंने यह कार्य करने की अनुमति दी।
इसके उपरांत कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुनील भट्ट एचपी बीएन एनसीसी मंडी की अध्यक्षता में तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बॉयज स्कूल जोगिन्दरनगर के प्रधानाचार्य श्री गोपाल के सानिध्य में यह कार्य सम्पन्न हुआ।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बॉयज जोगिन्दरनगर में कार्यरत संस्कृत अध्यापक एवं एनसीसी के एएनओ पवन कुमार ने बताया कि इसमें 9 कैडेट ने भाग लिया।
एनसीसी के बहादुर कैडेट ने जोश के साथ आपदा पीड़ित परिवारों को तथा उनके सामान को उस स्थान पर पहुंचाया जहां पर सरकार ने उनके रहने की व्यवस्था की है।