नाबार्ड में हिमाचल के लिए 128 करोड़ के 16 प्रोजेक्ट मंजूर

शिमला : बरसात के नुकसान से जूझ रहे हिमाचल के लिए बड़ी खबर है। नाबार्ड ने मदद के हाथ बढ़ा दिए हैं। पीडब्ल्यूडी को नाबार्ड के माध्यम से 16 प्रोजेक्ट के लिए 128 करोड़ 14 लाख रुपए की धनराशि मंजूर हुई है। इस धनराशि से 13 सड़कें और तीन पुलों का निर्माण प्रस्तावित है।

हालांकि यह बजट राज्य सरकार को ऋण के माध्यम से मिलेगा, लेकिन प्रदेश सरकार को 10 फीसदी हिस्सा ही लौटाना होगा। इस बजट से ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात से बर्बाद हुई सड़कों की मरम्मत हो पाएगी। सबसे ज्यादा आधा दर्जन सड़कें कांगड़ा में मंजूर हुई हैं।

इनमें इंदौरा क्षेत्र में दो, पामलपुर, जयसिंहपुर, नगरोटा बगवां और पंचरूखी में एक-एक सडक़ को बजट मिला है। इसके अलावा सोलन में तीन, मंडी के सरकाघाट में दो, चंबा के ककीरा और सिरमौर के नाहन में एक-एक सड़क को मंजूरी मिली है।

इसके अलावा तीन पुल में से दो सिरमौर के पावंटा साहिब में जबकि एक शिमला के मशोबरा में बनेगा। नाबार्ड की इस मंजूरी के बाद योजना आयोग ने आगामी 30 दिन में विभाग को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

इस क्रम में विभाग कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। खास बात यह है कि 90 फीसदी हिस्सा ऋण के माध्यम से केंद्र सरकार देगी जबकि महज 10 फीसदी ही राज्य सरकार को खर्च करना होगा।

नाबार्ड की लिस्ट में ये सडक़ें और पुल

जयसिंहपुर ब्लॉक में केरूकलां से कोटलू तक सडक़ और मंड खड्ड पर 40 मीटर लंबा पुल
पालमपुर ब्लॉक में गहर-सपेदू-कंडवाड़ी-कलोही-रजेहड़ में 4.65 किलोमीटर लंबी सडक़
इंदौरा में करीब पांच किलोमीटर दिनी खुंभ-धारना संपर्क मार्ग
इंदौरा में सहोड़ा-नाड़ा-ब्राह्मणा टप्पा मार्ग 4.57 किलोमीटर
पंचरुखी में राजपुर-रजेहड़-सरसावा मार्ग 10 किलोमीटर
नगरोटा बगवां में मुमता-बदरेश्वर रोड 1.85 किलोमीटर
सोलन में मालगा से कून 4.858 किलोमीटर
सोलन में मालगा से सैंज बरोड 4.155 किलोमीटर
सोलन ब्लॉक में उपरला बडयोला से निचला बडयोला तीन किलोमीटर
सरकाघाट ब्लॉक में परशादा-राडू-पपलोग रोड 5.50 किलोमीटर
सरकाघाट ब्लॉक में ही जमसाई-जनिजरूबाई 8.5 किलोमीटर
नाहन में जुब्बल का बाग से त्रिलोकपुर 12 किलोमीटर
डलहौजी में ककीरा से काटलू मार्ग 6.57 किलोमीटर

सिरमौर और शिमला में बनेंगे तीन पुल

नाबार्ड के तहत तीन पुलों के निर्माण को मंजूरी मिली है। ये तीनों पुल करीब 50 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होंगे। इनमें एक पुल सिरमौर के पावंटा साहिब में करतारपुर से टोका के बीच में सिंगल लेन होगा और इसकी लागत करीब 11 करोड़ रुपए होगी।

दूसरा पुलस पावंटा साहिब में डबल लेन करीब 180 मीटर लंबा होगा। यह पुल पुरुवाला से कांशपुर को आपस में जोड़ेगा। पुल के निर्माण पर करीब 27 करोड़ 29 लाख रुपए कर खर्च आएगा। इसमें से राज्य सरकार 27 लाख रुपए चुकाएगी।

शिमला के मशोबरा में 75 मीटर पुल लकोटी-कोटी-शेरगांव मार्ग पर गिरि नदी पर बनाया जाएगा। 11 करोड़ 82 लाख रुपए पुल के निर्माण पर खर्च होंगे।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।