जोल गाँव में डंगा धंसने से धनी राम के घर को पैदा हुआ खतरा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण जगह जगह भारी नुक्सान हो रहा है। इसी क्रम में उपमंडल की बल्ह पंचायत के तहत भारी बारिश के कारण जोल गाँव में धनी राम (पुत्र स्व बुद्धि सिंह) के घर का डंगा रात को ढह गया है जिससे धनी राम के मकान को खतरा पैदा हुआ है।

घर को पैदा हुआ खतरा

जोल गाँव वासियों कृष्ण,धनी राम,प्रेम सिंह,राज कुमार,जगदीश,प्रताप सिंह,भूरी सिंह और राजू आदि का कहना है कि मच्छयाल -समोहली -रोपड़ी सड़क में जोल गाँव के पास उचित पानी की निकासी की व्यवस्था न होने के कारण यह सब हुआ है।

कभी भी धराशाई हो सकता है ये डंगे का हिस्सा

अगर लोक निर्माण विभाग समय पर इस सड़क के साथ पानी की निकासी की व्यवस्था करता तो इस तरह से घर को खतरा पैदा न होता।

गाँव वासियों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग इस  स्थान पर सड़क में पानी की उचित निकासी की व्यवस्था करे ताकि भविष्य में इस प्रकार का नुक्सान न हो।