हिमाचल प्रदेश के राशन डिपुओं में मिलने वाला सरसों तेल अब महंगा हो गया है। राशनकार्ड धारकों को अब सरसों तेल (प्रति लीटर) के लिए 123 रुपए चुकाने होंगे, जोकि जुलाई में 110 रुपए प्रति लीटर था।
इसका सीधा असर प्रदेश के 19 लाख राशनकार्ड धारकों पर पड़ेगा। हालांकि राहत की बात यह है कि उड़द और मलका दाल के दामों में गिरावट आई है। उड़द दाल की कीमत में 5 रुपए की कमी आई है, जबकि मलका दाल में 1 रुपए की कमी आई है।
स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन हमीरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव वर्मा ने बताया कि डिपुओं में उड़द और मलका दाल की कीमतों में कमी आई है, लेकिन सरसों तेल महंगा हुआ है। राशनकार्ड धारकों को अगस्त माह में भी पूरा राशन डिपुओं से मिलेगा।
उड़द दाल एनएफएसए कोटे में 58 रुपए और एपीएल कोटे में 68 रुपए में उपलब्ध होगी, जबकि मलका दाल एनएफएसए कोटे में 56 रुपए और एपीएल कोटे में 66 रुपए में मिलेगी। दाल चना एनएफएसए कोटे में 38 और एपीएल कोटे में 48 रुपए में मिलेगी।
इसके अलावा रिफाइंड तेल एनएफएसए और एपीएल कोटे में 97-97 रुपए में मिलेगा। वहीं राशनकार्ड धारकों का कहना है कि दालों की कीमतों में कमी राहत भरी है, लेकिन सरसों तेल की बढ़ती कीमतें चिंता का विषय हैं।