हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्या समीक्षा एप पर शिक्षक व छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी लगेगी। सोमवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस बारे आदेश दिए गए।
शिक्षकों को विद्या समीक्षा एप डाऊनलोड करनी होगी और इसी पर हाजिरी ली जाएगी। हालांकि अभी छात्रों के लिए यह सिस्टम शुरू होना है। ऐसे में इनकी हाजिरी अभी रजिस्टर पर ही ली जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने विभाग को आदेश दिए हैं कि स्कूलों को पूरी तरह से ऑनलाइन किया जाए, ताकि स्कूलों की गतिविधियों पर हर रोज नजर रखी जा सके।
शिक्षा विभाग ने विद्या समीक्षा केंद्र एप तैयार की है। इस एप के जरिए प्रदेश के कई स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी भी शुरू हो गई है।
उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक अमरजीत शर्मा का कहना है कि अभी प्रदेश में 50 फीसदी शिक्षकों की हाजिरी विद्या समीक्षा एप के जरिए लग रही है। इस व्यवस्था को लागू किया जा रहा है।