web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

लबांडग परियोजना के पेन स्टॉक में रिसाव के कारण मुल्थान बाजार में आई बाढ़

मंडी-कांगड़ा सीमा पर स्थित बरोट के तहत 25 मेगावाट की लबांडग पन विद्युत परियोजना(lambadug hydro power project) की एचआरडी टनल (पेन स्टॉक) में आज सुबह पानी का रिसाव हो गया।

पेन स्टॉक फटने के बाद जलमग्न मुल्थान बाज़ार

रिसाव के बाद काले पानी का सैलाब मुल्थान गांव और बाजार की ओर आ गया और यहां पर बाढ़ (Flood)जैसे हालात पैदा हो गए । ये पानी लोगों की दुकानों और घरों में घुस गया, इससे क्षेत्र में भारी नुकसान भी हुआ।

रिहायशी इलाकों और किसानों की उपजाऊ भूमि को पानी के तेज बहाव से क्षति हुई है। प्रोजेक्ट(Project) के साथ लगते क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग के साथ पन विद्युत परियोजना के कई अधिकारी और कर्मचारी डटे रहे।

गत वर्ष भी हुआ था रिसाव

निजी केयू हाईड्रो कंपनी(KU Hydro Company) के इस प्रोजेक्ट में पिछले साल भी एचआरडी टनल(HRD Tunnel) में रिसाव हुआ था, उस दौरान भी परियोजना प्रबंधन और आसपास के लोगों को नुकसान उठाना पड़ा था।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।