लबांडग परियोजना के पेन स्टॉक में रिसाव के कारण मुल्थान बाजार में आई बाढ़

मंडी-कांगड़ा सीमा पर स्थित बरोट के तहत 25 मेगावाट की लबांडग पन विद्युत परियोजना(lambadug hydro power project) की एचआरडी टनल (पेन स्टॉक) में आज सुबह पानी का रिसाव हो गया।

पेन स्टॉक फटने के बाद जलमग्न मुल्थान बाज़ार

रिसाव के बाद काले पानी का सैलाब मुल्थान गांव और बाजार की ओर आ गया और यहां पर बाढ़ (Flood)जैसे हालात पैदा हो गए । ये पानी लोगों की दुकानों और घरों में घुस गया, इससे क्षेत्र में भारी नुकसान भी हुआ।

रिहायशी इलाकों और किसानों की उपजाऊ भूमि को पानी के तेज बहाव से क्षति हुई है। प्रोजेक्ट(Project) के साथ लगते क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग के साथ पन विद्युत परियोजना के कई अधिकारी और कर्मचारी डटे रहे।

गत वर्ष भी हुआ था रिसाव

निजी केयू हाईड्रो कंपनी(KU Hydro Company) के इस प्रोजेक्ट में पिछले साल भी एचआरडी टनल(HRD Tunnel) में रिसाव हुआ था, उस दौरान भी परियोजना प्रबंधन और आसपास के लोगों को नुकसान उठाना पड़ा था।

विद्युत प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य 2003 तीन में शुरू हुआ था। इसी साल फरवरी माह में यहां पर विद्युत उत्पादन (power generation) शुरू हुआ था। अब पैन स्टॉक फट जाने से अब विद्युत उत्पादन ठप हो गया है।

परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर देवी सिह चौहान ने बताया कि टनल से पानी के अचानक रिसाव हो जाने से विद्युत उत्पादन रोकना पड़ा है। आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी है।