जोगिन्दरनगर : मंडी जिला के तहत पुलिस थाना धर्मपुर की टीम ने कांढापत्तन पुल के पास गश्त के दौरान 2 युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी धर्मपुर राकेश धीमान से मिली जानकारी के अनुसार धर्मपुर पुलिस ने वीरवार देर रात कांढापत्तन पुल के पास नाका लगाया था।
इसी दौरान करीब 11:55 पर जोगिन्दरनगर से धर्मपुर की तरफ आ रही एक महिंद्रा जीप (एचपी 52ए-9730) को जांच के लिए रोका गया, जिसमें सवार 2 युवक पुलिस को सामने देकर हड़बड़ा गए।
पुलिस ने शक होने पर जब गाड़ी की तलाशी ली तो एक सफेद रंग के कैरी बैग में 709 ग्राम चरस पाई गई। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं उनकी गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान राजेश कुमार (41) पुत्र ईश्वर दास गांव बस्सी डाकघर भोरंज जिला हमीरपुर व रजनीश ठाकुर (31) पुत्र राजपाल ठाकुर गांव डोडर डाकघर रखोह तहसील सरकाघाट के रूप में हुई है।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने मामले की पुष्टि की है।