128 शिक्षकों-कर्मियों के डेपुटेशन रद्द, विभागों के बजाय अब स्कूलों में देंगे सेवाएं

शिमला : हिमाचल प्रदेश में सांंठगांठ और राजनीतिक पहुंंच के चलते डेपुटेशन पर डटे 128 शिक्षकों और कर्मचारियों की डेपुटेशन को प्रदेश सरकार ने रद्द कर दिया है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है।

लंबे समय से शिक्षा विभाग को शिकायतें मिल रही थी कि स्कूलों में सेवाएं देने और बच्चों को पढ़ाने के बजाय ये शिक्षक विभागों या ब्रांचों में डटे हैं। ऐसे में अब ये बड़े आदेश जारी किए गए हैं।

इसमें इन आदेशों के बाद 33 स्कूल लेक्चरर को वापस मूल स्कूल में तैनाती के आदेश दिए हैं। जबकि तीन मुख्य अध्यापक, जो शिक्षा निदेशालय में तैनात थे उन्हें भी अपने मूल स्कूल में वापस भेजा गया है।

शिक्षकों के अलावा गैर शिक्षक व चपड़ासी, स्वीपर व डेलीवेजर भी डेपुटेशन पर लंबे समय से डटे हुए थे। पांच प्रयोगशाला सहायक, 13 सहायक लाइब्रेरियन, 23 चपड़ासी, एक स्वीपर और एक डेलीवेजर कार्यकर्ता के डेपुटेशन आदेशों को रद्द किया गया है।

उच्चतर शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। इन सभी शिक्षकों को जल्द ही अपने स्कूल में तैनाती देने के आदेश दिए हैं। पिछले काफी समय से ये स्कूलों के बजाय अन्य स्थानों पर सेवाएं दे रहे थे।