तरस्वाण स्कूल में बताए आपदा से बचने के गुर

चौहार घाटी में स्थित राजकीय उच्च विद्यालय तरस्वाण में शुक्रवार को अग्नि शमन विभाग जोगिन्दरनगर द्वारा माक ड्रिल का आयोजन किया गया. अग्नि विभाग के प्रभारी शेर सिंह सकलानी ने बच्चों को आपदा से निपटने,इनके कारण व उपायों के बारे में जानकारी दी. इस बारे स्कूल के मुख्यध्यापक जितेन्द्र सिंह ने भी विस्तृत जानकारी प्रदान की.

आग बुझाने का डेमो देते अग्निशमन विभाग के कर्मचारी
अग्नि शमन विभाग के प्रभारी शेर सिंह सकलानी ने बताया कि मोक ड्रिल के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में राहत और बचाव योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और विभ्निन्न विभागों के मध्य बेहतर समन्वय के उद्देश्य से मोक ड्रिल का आयोजन किया गया
इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा. मुख्याध्यापक जितेन्द्र सिंह ने अग्नि शमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों का आभार जताया व उम्मीद जताई कि आपदाओं से सम्बंधित दी गई जानकारी से बच्चों को काफी मदद मिलेगी.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।