विधायक कल सीएम को सौंपेंगे 15 लाख 56 हजार 219 रुपए का चेक : सुरेश राणा

जोगिन्दरनगर : प्रेम मेमोरियल ट्रस्ट लडभड़ोल के प्रभारी सुरेश राणा ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति ज़ारी करते हुए बताया कि जोगिन्दरनगर विधानसभा हल्के के विधायक प्रकाश राणा ने विश्व व्यापक महामारी कोविड-19 कोरोना से निपटने के लिए अब तक अपनी तरफ से 10 लाख 3 हजार 9 सौ रुपए की राशि ज़ारी की है. वहीँ विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से कुल सहयोग राशि 15 लाख 56 हजार 219 रुपए है जिसका चेक वे कल सीएम को खुद सौंपेंगे. इस संकट की घड़ी में इस अमूल्य योगदान के लिए विधायक प्रकाश राणा ने समस्त जनता का हार्दिक आभार जताया है.

मंगलवार को सौंपा विवरण 

इसके अलावा विधायक के आह्वान पर विधानसभा जोगिन्दरनर की जनता एवं अन्य संस्थाओं द्वारा इकठ्ठा की गई राशि जोकि कुल 15 लाख 56 हजार 219 रुपए है जिसका चेक दिनांक 7 मई को विधायक प्रकाश राणा सीएम जयराम ठाकुर को शिमला में सौंपेंगे. जनता से प्राप्त राशि का पूरा विवरण सुरेश राणा ने मंगलवार को विधायक के निवास निवास स्थान पर सौंपा. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए विधायक प्रकाश राणा ने समस्त विधानसभा की जनता का हार्दिक आभार जताया है.

विधायक द्वारा व्यय की गई राशि का विवरण

व्यय की गई राशि में से कोविड महामारी हेतु 2 लाख 10 हजार रुपए ,रेड क्रॉस सोसायटी जोगिन्दरनगर हेतु 2 लाख रुपए, मास्क और सेनेटाईजर पर 4 लाख 81 हजार रुपए, मास्क बनाने व लेबर पर 58400 रुपए व आम स्थान पर स्प्रे हेतु 54500 रुपए की राशि व्यय की गई है.

लोगों का हार्दिक आभार

सुरेश राणा का कहना है कि प्रदेश के सीएम ने प्रदेश में इस महामारी से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं जिसकी वजह से प्रदेश सुरक्षित है. विधायक प्रकाश राणा ने इस संकट की घड़ी में जनता के सहयोग के लिए हार्दिक आभार जताया है.

सभी घर पर रहें

सुरेश राणा के अनुसार विधायक ने जनता को आश्वस्त किया है कि जब तक इस महामारी से बाहर नहीं निकल जाते तब तक उनका सहयोग जनता के लिए समर्पित रहेगा. विधायक ने समस्त जनता के परिजनों के सुखद भविष्य के लिए कामना की है. विधायक ने सभी से घर पर रहने की भी अपील की है.

समस्या होने पर करें फोन

सुरेश राणा ने जानकारी दी कि विधायक का कहना है कि अगर जनता को कोई भी समस्या आती है तो उनके मोबाईल नम्बर पर या उनके निजी सचिव के मोबाईल नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं.विधायक ने आश्वासन दिया है कि इस महामारी से निपटने के बाद वे जनता के बीच आएंगे.

समर्पण भाव से करता रहूँगा कार्य

सुरेश राणा ने बताया कि विधायक का कहना है कि कुछ लोग सोशल मीडिया के द्वारा उनके बारे में अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.वो करते रहें मैं अपना कार्य अपने समर्पण भाव से हमेशा करता रहूँगा.मैं उन लोगों से भी अपील करूंगा कि संकट की घड़ी में वे भी इस महामारी से निपटने के लिए अपना योगदान दें.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।