जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र को पेश आ रही समस्याओं के निवारण हेतु विधायक प्रकाश राणा ने मंगलवार को जनहित में 82190-69734 व्हाट्सएप नम्बर के तहत एक हेल्पलाइन सेवा शुरू की है. इस सेवा के तहत जनता की हर समस्या का समाधान किया जाएगा. इस हेल्पलाइन सेवा के तहत हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जनता की शिकायत सुनी जाएगी.
विधायक प्रकाश राणा का कहना है कि अगर हेल्पलाइन नम्बर व्यस्त आए तो इसी नम्बर में अपनी शिकायत को व्हाट्सएप भी कर सकते हैं. जनता की समस्या निवारण बारे जनता को अवगत भी करवाया जाएगा.
विधायक प्रकाश राणा का कहना है कि हमारा उद्देश्य एकमात्र क्षेत्र की जनता की सेवा करना है. उनका कहना है कि क्षेत्र की जनता के प्यार,आशीर्वाद और सहयोग की हमेशा आवश्यकता रहेगी. आओ मिलकर जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करें.
2 मिनट के अंदर करें बात
क्षेत्र की जनता से अपील है कि इस हेल्पलाइन नम्बर में 2 मिनट के अंदर पॉइंट टू पॉइंट बात करें ताकि अन्य लोग भी अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा जा सके. 2 मिनट के बाद कॉल अपने आप ही डिसकनेक्ट हो जाएगी.
व्यस्त आने पर करें व्हाट्सएप
जनता से अपील की गई है कि यदि हेल्पलाइन सेवा व्यस्त आए तो इसी व्हाट्सएप नम्बर पर अपनी समस्या को कागज में लिख कर उसका फोटो व्हाट्सएप कर सकते हैं.
तय सीमा के अंदर मिलेगा जवाब
जनता की समस्या आने पर पूरी संजीदगी के साथ कार्य करना शुरू किया जाएगा और जनता को समस्या के निदान का जवाब भी दिया जाएगा.
बेवजह न करें कॉल
विधायक प्रकाश राणा ने जनता से आग्रह किया है कि बेवजह कॉल न करें.अगर कोई ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी.
10 से 5 बजे तक अटेंड होगी कॉल
जनता की काल हर दिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ही इस हेल्पलाइन नम्बर के तहत अटेंड की जाएगी.तय सीमा के बाद कॉल न करें क्योंकि 5 बजे के बाद समस्याओं पर होमवर्क करना होगा. अत्यधिक इमरजेंसी होने पर विधायक व उनके निजी सचिव के नम्बर पर काल किया जा सकता है.
जनता की सेवा करना उद्देश्य
विधायक प्रकाश राणा का कहना है कि हमारा उद्देश्य एकमात्र क्षेत्र की जनता की सेवा करना है. आप सभी के प्यार,आशीर्वाद और सहयोग की हमेशा आवश्यकता रहेगी. आओ मिलकर जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करें.