हिमाचल में 27 मई से बदलेगा मौसम, बारिश और अंधड़ की चेतावनी ज़ारी

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर से अपना रंग बदलने वाला है. 27 मई से प्रदेश में मौसम में बदलाव होगा और प्रदेशवासियों को बारिश और अंधड़ का सामना करना पड़ेगा. हालांकि इस समय प्रदेश में भयंकर गर्मी पड़ रही है. मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री तक पहुँच गया है ऊना में आज सबसे ज्यादा 42.3 डिग्री सेल्सियस रहा. बिलासपुर में भी 40 डिग्री तो अन्य मैदानी जिलों में भी तापमान 40 डिग्री के करीब रिकार्ड किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 27 मई से लेकर 31 मई तक बादलों के बरसने की सम्भावना जताई गई है. राहत की बात यह है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश को गर्मी से निजात मिलेगी.

27 से 31 तक खराब रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 27 मई से लेकर 31 मई तक बादलों के बरसने की सम्भावना जताई गई है. 28 व 29 मई को मैदानी क्षेत्रों के अलावा मध्यपर्वतीय क्षेत्रों के तहत आने वाले जिलों में आसमानी बिजली कड़कने व 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने व बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

10 जिलों के लिए चेतावनी ज़ारी

यह चेतावनी लाहौल स्पीति और किन्नौर को छोड़कर शेष 10 जिलों के लिए ज़ारी हुई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि 27 से 31 मई तक मौसम में बदलाव आएगा. प्रदेश के 10 जिलों में बारिश और अंधड़ की चेतावनी ज़ारी की गई है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।