विधायक ने संस्थागत क्वारनटीन व्यक्तियों को वितरित किए फल व जूस के पैकेट

जोगिन्दरनगर :  जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने मंडी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राम स्वरूप शर्मा के सहयोग से शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी चौंतड़ा विवेक चौहान को जोगिन्दरनगर विधानसभा हल्के की विभिन्न ग्राम पंचायतों में संस्थागत क्वारंटीन 52 लोगों को फल, जूस इत्यादि के पैकेट आगामी वितरण के लिए सौंपे।

बेहतरीन व्यवस्था के लिए प्रयासरत

इस मौके पर उन्होने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से वापिस लौट रहे प्रदेश वासियों के लिए प्रदेश सरकार ने संस्थागत क्वारंटीन केंद्रों में बेहतरीन व्यवस्था उपलब्ध करवाने का हरसंभव प्रयास किया है। जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे लोगों के लिए संस्थागत क्वारंटीन केंद्रों में अच्छी सुविधाएं प्रदान करने का स्थानीय प्रशासन ने भरसक प्रयास किया है जिसकी उन्होने प्रशंसा की।

 

सहयोग जारी रहेगा

लेकिन इन सब प्रयासों के बावजूद संस्थागत क्वारंटीन लोगों को किसी प्रकार की समस्या न रहे इस दृष्टिगत से सांसद राम स्वरूप शर्मा के सहयोग से फल, जूस इत्यादि के पैकेट का वितरण किया है तथा भविष्य में भी जरूरत पडऩे पर यह सहयोग जारी रहेगा।

प्रदेश सरकार के प्रयास सराहनीय

साथ ही क्षेत्र की जनता से घर से बाहर निकलती बार मास्क पहनने तथा पर्याप्त सामाजिक दूरी की अनुपालना करने का भी आग्रह किया है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए प्रदेश की जय राम ठाकुर सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है तथा इस दिशा में अब तक किये गए प्रयास सराहनीय रहे हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।