मंडी : मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार भारद्वाज मंडी की अध्यक्षता में सभागार स्वास्थ्य विभाग में संपन्न हुआ। डॉ अनुराधा शर्मा कार्यक्रम अधिकारी, डॉ अरिंदम राय जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी, डॉ पवनेश परिवार नियोजन कार्यक्रम अधिकारी, डॉ प्रीति ठाकुर व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों तथा जिला के ग्यारह स्वास्थ्य खंडों के प्रमुखों व सहयोगी स्टाफ ने भाग लिया ।
बैठक से पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के जिला स्तरीय समारोह का शुभारंभ करते हुए जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया, जो एचआईवी एड्स रोग के कारणों व बचाव पर संदेश देगी।
जिला मंडी केजोगिन्दरनगर क्षेत्र में जल जनित रोग में हैपेटाईटिस और पीलिया प्रमुख हैं। इनके प्रति जागरुकता अभियान के अर्तंगत पोस्टर, पम्पलेट्स व पानी के शुद्धिकरण हेतु कलोरीन की गोलियां बांटी जा रही हैं।
घर-घर जाकर बीमारी से युक्त लक्षणों वाले व्यक्तियों की पहचान करके नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जाने व जांच करवाने को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके साथ हिमाचल प्रदेश राज्य एडस नियंत्रण समिति व ग्रामीण विकास कार्यसमिति थलटूखोड़ के कार्यक्रम प्रबंधक मुंशी राम व डॉ अरिंदम राय जिला एडस नियंत्रण अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से एक स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन स्लम क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र जैन्चु नौण मे किया गया।
एचआईवी एडस, यौन संचारी रोग, टीबी रोग, हैपेटाइटिस तथा टीबी की मुफ्त जांच की गई । मासिक समीक्षा बैठक के दौरान सभी खंड प्रमुखों को निर्देश दिए गए कि सभी गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व चार जांच को सुनिश्चित करें जो कि विभाग द्वारा बिल्कुल मुफ्त में की जाती है ।
बच्चे का जन्म के तुरंत बाद संपूर्ण शारीरिक जांच करके जन्मजात विकार का पता लगाएं । यदि कोई विकार पाया जाए तो उसे उच्चाधिकारियों से सांझा करें ।