जोगिन्दरनगर : नवंबर 2022 में हिमाचल प्रदेश स्कूल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल एथलेटिक्स मीट का आयोजन बिलासपुर में हुआ था जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिकरू के खिलाड़ी मंजीत राठौर को ट्रिपल जंप में राज्य स्तर में पदक हासिल करने के बाद राष्ट्रीय खेलों के लिए चयनित किया गया है।
मंजीत राठौर 6.6.23 से 9 6 2023 तक 66 वीं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो कि मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित की जाएगी।
टीम के एथलेटिक्स कोच विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि उनका कोचिंग कैंप जिला हमीरपुर के सिंथेटिक ट्रेक में लगाया गया है।
पाठशाला की प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश कुमारी जी ने बताया कि मंजीत राठौर इस वर्ष का चौथा खिलाड़ी हैं जो की राष्ट्रीय स्तर मे भाग लेने जा रहा है। प्रधानाचार्य ने बताया कि बहुत ही छोटे से मैदान में अभ्यास करके पाठशाला के छात्रों की यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि है।
प्रधानाचार्या ने इस उपलब्धि का श्रेय खिलाड़ियों, उनके अभिभावकों व पाठशाला में कार्यरत डीपीई ,एनआईएस कोच विक्रम सिंह ठाकुर तथा शारीरिक शिक्षक बहादुर सिंह को दिया है तथा भविष्य में भी इसी तरह की उपलब्धि हासिल करने की कामना की है।