शेष दुनिया से फिर कटा बड़ा भंगाल, थमसर के रास्ते बना झोहड़ी पुल ध्वस्त होने से टूटा संपर्क मार्ग

काँगड़ा : जिला कांगड़ा की अति दुर्गम घाटी व बैजनाथ उपमंडल की अति दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल के लिए संपर्क मार्ग टूट गया। इसके चलते बड़ा भंगाल जाने वाले लोगों के साथ-साथ अब वहां रह रहे लोगों के लिए खाद्य सामग्री पहुंचाने में अच्छी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

गौर हो की लगातार हो रही भारी बारिश व बर्फबारी के कारण बड़ा भंगाल को वाया थमसर जोत होकर जोडऩे वाले रास्ते में बना झोहड़ी पुल ध्वस्त हो गया है।

ऊहल नदी पर बना यह पुल राजगुंधा से करीब 11 किलोमीटर आगे है। यह पुल बड़ा भंगाल के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण है।

इसी मार्ग से होकर घोड़े खच्चर व अन्य पशुओं को बड़ा भंगाल ले जाया जाता है। यहीं से लोग घोड़े खच्चरों में अपना सामान भी बड़ा भंगाल पहुंचाते हैं।

इस बार बदले मौसम के तेवरों के कारण बीड़ बिलिंग व राजगुंधा से होकर बड़ा भंगाल जाने वाले रास्ते में अब भी बर्फबारी हो रही है।

ऐसे में अब लोगों को वाया चंबा होकर बड़ा भंगाल जाना पड़ रहा है। प्रधान ने कहा कि झोहड़ी में अस्थायी पुल बनाया जाता है।

पिछले साल भी दो बार बह गया था। ऐसे में वाया थमसर होकर पशुओं व घोड़े खच्चर ले जाने वाले लोगों को परेशानी होगी।

दूर होगी दिक्कत, जल्द ठीक होगा पुल

बैजनाथ के उपमंडल अधिकारी डीसी ठाकुर ने कहा है कि बड़ा भंगाल के लोगों की जो भी दिक्कतें होंगी, इन्हें दूर किया जाएगा।

झोहड़ी पुल को भी जल्द ठीक करवाया जाएगा, ताकि थमसर पास खुलते ही लोग यहां से भी आसानी से जा सकें और राशन भी वहां पहुंच पाए।

यह भी पढ़ें >>

बरोट (Barot) – नैसर्गिक सौन्दर्य से भरपूर पर्यटन स्थल

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।