राज्यस्तरीय आई.टी.आई. खेलकूद प्रतियोगिता में छाईं मंडी की बेटियां

बिलासपुर : राजकीय आई.टी.आई. बिलासपुर के प्रांगण में चल रही हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की महिला वर्ग की 28वीं राज्य स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। महिला वर्ग की राज्य स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मंडी जिला ने 10 ट्रॉफियां जीत कर एक नया रिकार्ड कायम किया है।

ऑल ओवर चैंपियन बना मंडी

खेलों के ओवर ऑल चैम्पियन का खिताब भी मंडी जिला ने जीता, वहीं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के ओवर ऑल चैम्पियन का खिताब भी मंडी जिला ने ही जीता। बैडमिंटन स्पर्धा में मंडी जिला विजेता व कुल्लू जिला उपविजेता रहा।

कबड्डी व खो -खो में शिमला रहा उपविजेता

वुशु प्रतियोगिता में मंडी व कुल्लू जिला संयुक्त रूप से विजेता तथा बिलासपुर व सोलन जिला संयुक्त रूप से उपविजेता रहे। कबड्डी स्पर्धा में मंडी विजेता व शिमला जिला उपविजेता रहा। खो-खो स्पर्धा में भी मंडी विजेता व शिमला जिला उपविजेता रहा। वालीबाल में भी मंडी जिला विजेता व सोलन जिला उपविजेता रहा।

लोक नृत्य में कुल्लू उपविजेता

सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में एकलगीत स्पर्धा में मंडी जिला विजेता व कुल्लू उपविजेता रहा। समूहगान में भी मंडी जिला विजेता व जिला सिरमौर उपविजेता रहा। लोकनृत्य प्रतियोगिता में मंडी जिला विजेता व कुल्लू उपविजेता रहा। लघु नाटिका स्पर्धा में कुल्लू विजेता व कांगड़ा उपविजेता रहा।

डीसी ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि पधारे डी.सी. बिलासपुर विवेक भाटिया ने सभी विजेताओं व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता प्रभारी नंद किशोर डोगरा, पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सूबेदार प्रकाश चंद, अधिवक्ता प्रवीण शर्मा, बामटा पंचायत प्रधान सीमा चंदेल, तारा चंद धीमान, अनुदेशिका शालिनी भारद्वाज, हैड क्राफ्ट मिस्ट्रैस नीरा शर्मा, अनुदेशक कश्मीर सिंह, अनुदेशक आशीष शर्मा, मनु शर्मा, हिमाचल प्रदेश आई.टी.आई. खेल परिषद के सदस्य मदन लाल व जिला सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी जय पाल सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य अजेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 11 जिलों के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 550 से भी अधिक प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।