जोगिन्दरनगर : उपमंडल के तहत बल्ह पंचायत के बनौण गांव में महिला मंडल बनौण ने शराब के ठेके खुलने का विरोध किया. महिला मंडल ने ठेकेदार को चेतावनी दी है कि गांव के बीच अगर ठेका खोला गया तो धरना दिया जायेगा तथा किसी भी हालत में इसे खुलने नहीं दिया जायेगा. महिला मंडल प्रधान नीलम ठाकुर का कहना है कि इस ठेके के खुलने से गाँव का माहौल खराब होगा तथा इसकी शिकायत जल्द ही एसडीएम से की जाएगी.
गाँव का माहौल होगा खराब
महिला मंडल का कहना है कि इस शराब के ठेके के खुलने से गाँव का माहौल खराब होगा. गाँव के बीचोंबीच ठेका खोलना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है. तथा इसे किसी भी सूरत में खोलने नहीं दिया जायेगा.
एसडीएम से की जाएगी शिकायत
महिला मंडल की प्रधान नीलम ठाकुर का कहना है कि इस ठेके की शिकायत जल्द ही एसडीएम के पास की जाएगी. इस ठेके के खुलने से माहौल खराब होगा. यहाँ से प्राइमरी स्कूल भी कुछ ही दूरी पर स्थित है जिससे यह ठेका किसी भी हालत में खुलने नहीं दिया जाएगा.
महिलाओं ने फाड़ा पोस्टर
महिलाओं ने गुस्से में आकर शराब के ठेके का पोस्टर भी फाड़ दिया तथा चेतावनी दी कि अगर यहाँ ठेका खोलने की कोशिश की तो इसके खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा.
तुरंत बंद किया जाए ठेका
महिला मंडल की प्रधान नीलम कुमारी,उप प्रधान जुलमा देवी, सचिव रीनू देवी,कोषाध्यक्ष धारा देवी,सुमना देवी,सरिता देवी,ममता देवी,आशा देवी,वीना देवी, मीना देवी,रानी देवी,सपना देवी,सुनीता देवी आदि महिलाओं ने इस ठेके को तुरंत बन्द करने को कहा है