जोगिन्दरनगर : हिमाचल में भारी बारिश के चलते इस वर्ष जन जीवन बहुत प्रभावित हुआ है। लोगों के आशियाने और जीवन भर की जमा पूंजी और कई लोगों ने अपनी जानें गवाईं।

वहीं आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रशासन सरकार के साथ-साथ अन्य दूसरे संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। इसी के तहत कई हजार किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद हिमाचल में टीम लखनऊ द्वारा जोगिन्दरनगर में आपदा प्रभावित और गरीब परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई।
इसके तहत चावल, आटा,दाल, चीनी, नमक, तेल और साथ में करीब 200 स्कूल बैग और अन्य सामग्री बच्चों को वितरित की।
टीम लखनऊ द्वारा नेर कुंडनी गांव, मकरीड़ी , द्राहल,भोरा, गडूही, कुराटी, पंजालग गांव के लोगों को करीब 170 राहत किटें भेंट की गई और साथ ही लड़भड़ोल के कोलंग, सिमस, सियून, खददर, पंजालग गांव में आपदा प्रभावित परिवारों को भी कीटें दी जाएगीं।
संस्था के संस्थापक मुतर्जा अली ने बताया कि टीम लखनऊ द्वारा इससे पहले पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगों को करीब 32 टन राशन वितरित किया गया है।
इसके बाद हिमाचल में टीम की तरफ से सहायता की जा रही है। इस नेक कार्य में भारतीय सेना का भी योगदान मिल रहा है।
टीम लखनऊ के संस्थापक मुर्तुजा अली के साथ कुदरत उल्ला खान, अब्दुल वाहिद, जसवीर गांधी, शाहबाज और इरफान मौजूद रहे।
वहीं भारतीय सेना की और से ब्रिगेडियर एमी खान, लेफ्टिनेंट कर्नल जावेद अहमद, लेफ्टिनेंट राजकुमार, सुवेदार असीम बांगो व सेना के जवान मौजूद रहे।
मुतुर्जा ने बताया की टीम लखनऊ की स्थापना वर्ष 2018 में उस समय की गई जब लोगों को सहायता की बहुत जरूरत थी तब से लेकर अब तक निरंतर टीम कार्य कर रही है।