हल्की हुई बारिश गेहूं की फसल के लिए लाभदायक

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल में बुधवार सुबह मौसम ने करवट बदली और दिनभर रुक-रुक कर हल्की बारिश के साथ- साथ जोगिन्दरनगर की ऊंची पहाडियों तथा चौहार घाटी की पहाड़ियों में बर्फ़बारी हुई जिससे तामपान में गिरावट आई है. उपमंडल के तहत बुधवार को हुई हल्की बारिश गेहूं की फसल के अलावा जौ, आलू, प्याज, गोभी, मटर आदि फसल के लिए भी लाभदायक है. उपमंडल के तहत हल्की बारिश होने से किसान व बागवान खुश हैं. समूचे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शीतलहर ज़ारी है.मौसम विभाग के अनुसार वीरवार से बर्फ़बारी और बारिश के आसार हैं.

आसमान में छाए हैं बादल

जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत आसमान में बादल छाए हुए हैं तथा बुधवार को भी दिन भर रुक रुक कर बारिश और बर्फ़बारी का क्रम ज़ारी रहा. मौसम विभाग ने पहले ही इस बारे चेतावनी ज़ारी की थी. इसके साथ ही जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शीतलहर ज़ारी है.

फसलों को मिली संजीवनी

उपमंडल के किसान बारिश की राह देख रहे थे. दिन भर हल्की बारिश होने से गेहूं की फसल के अलावा जौ, आलू, मटर, गोभी, प्याज आदि की फसल के लिए वरदान साबित हुई है तथा रुक-रुक कर हलकी बारिश होने से क्षेत्र के किसान खुश हैं.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।