धौलाधार की पहाड़ियों पर हुआ भारी हिमपात

जोगिन्दरनगर : पिछले दो दिनों से जोगिन्दरनगर की ऊंची चोटियों के साथ -साथ चौहार घाटी में में भी बर्फ़बारी हुई है. इसके अलावा धौलाधार की पहाड़ियों में भी भारी हिमपात हुआ है जिस कारण छोटा तथा बड़ा भंगाल क्षेत्र पूरी तरह से शेष विश्व से कट गया है. पिछले लगभग 36 घंटो से इन क्षेत्रों में हिमपात लगातार ज़ारी है. इन क्षेत्रों में पारा जमाव बिंदु तक जा पहुंचा है जिससे समूचे क्षेत्र में शीतलहर ज़ारी है.ऊंचे इलाकों में बर्फ़बारी के चलते धौलाधार की पहाड़ियां चांदी की तरह चमक उठी हैं.

तापमान में आई गिरावट

लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज़ की गई है.जानकारी के अनुसार थमसर जोत,धूंधनी धार,डेहनसर,जालसू पनिहारटू घोड़ लेटनू आदि स्थानों पर कई फुट हिमपात हुआ है.

राशन का किया प्रबंध

उपमंडलाधिकारी नागरिक बैजनाथ छवि नांटा के अनुसार पर्याप्त मात्रा में ऊपरी क्षेत्रों में राशन पहले ही भिजवा दिया गया था. उन्होंनें कहा कि बर्फबारी के कारण ऊपरी क्षेत्रों में किसी के फंसे होने की कोई सूचना नहीं है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।