जगैहड़ा गाँव में फिर देखा गया तेंदुआ

जोगिन्दरनगर :  तेंदुए अब जंगल से गाँव की ओर रुख करने लगे हैं जोकि शाम के समय किसी भी क्षण जान -माल को नुक्सान पहुंचा सकते हैं इसलिए आसपास के गाँव के लोगों को सलाह दी जाती है कि शाम के समय बाहर निकलते समय सावधानी बरतें और सतर्क रहें. उपमंडल के तहत पिछले कुछ दिन पहले बल्ह पंचायत के तहत जगैहड़ा गाँव में एक तेंदुआ घुस आया था जिससे गाँव में काफी दहशत पैदा कर दी थी. दो दिन पहले साथ लगते दारट गाँव में शाम के समय सड़क में एक तेंदुआ देखा गया जिसके बाद लोगों में काफी दहशत रही.

उधर रविवार शाम को जगैहड़ा गाँव में एक बार फिर से शेष राम के घर के पीछे तेंदुआ जोर -जोर से आवाजें निकाल रहा था. जब परिवार ने बाहर की लाइट जलाई तो वह भाग निकला जिससे गाँव में एक बार फिर से दहशत का माहौल है. ग्रामीणों को सलाह दी जाती है कि शाम के समय सावधानी बरतें. उधर ग्रामीणों ने वन विभाग से आग्रह किया है कि तेंदुए की धर पकड़ के लिए जरूरी कदम उठाये जाएँ.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।