कुपवाड़ा के पास हादसे में हिमाचल के दो जवानों समेत तीन शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां माछल सेक्टर में गश्त के दौरान सेना का वाहन खाई में गिरने से तीन जवान शहीद हो गए।

शहीद जवानों में दो जवान हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। शहीद जवानों की पहचान हवलदार अमरीक सिंह (39) निवासी ग्राम मंडवारा, पोस्ट मारवाड़ी, तहसील घनारी, जिला ऊना और अमित शर्मा (23) निवासी ग्राम तलसी खुर्द, पोस्ट किर्विन, तहसील व जिला हमीरपुर के तौर पर हुई है।

वहीं, तीसरे जवान की पहचान नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार (43) निवासी ग्राम मजुआ उत्तमी, पोस्ट रायका, तहसील बिश्राह जिला जम्मू के तौर पर हुई है। तीनों ही जवान डोगरा रेजीमेंट की 14वीं बटालियन में थे।

जानकारी के अनुसार हादसा उस समय पेश आया जब सेना के जवान गश्त पर थे। सेना का वाहन बर्फ से ढके रास्तों से गुजर रहा था और अचानक फिसल गया। वाहन सीधा गहरी खाई में जा गिरा, जिससे वाहन में बैठे तीनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। सेना ने तीनों जवानों के पार्थिव शरीरों को बाहर निकाल लिया है।