कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन तैयार, उद्घाटन के लिए पीएमओ की हां का इंतजार

हिमाचल में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के उद्घाटन की तारीख जल्द ही तय हो सकती है। पीएमओ ने देश भर में नेशनल हाईवे के माध्यम से तैयार प्रोजेक्ट के उद्घाटन और शिलान्यास की मंजूरी देने की शुरुआत कर दी है और इस शुरुआत के साथ ही अब कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के उद्घाटन को लेकर संभावनाएं बढ़ने लगी हैं।

उद्घाटन के इंतजार में कीरतपुर नेरचौक फोरलेन

हिमाचल में फोरलेन के इस उद्घाटन से भाजपा लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगी। पीएमओ से सामने आई पहली लिस्ट में हिमाचल का नाम शामिल न होने के पीछे बरसात को जिम्मेदार माना जा रहा है।

फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में 50 हजार करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन से इस अभियान की शुरुआत कर दी है।

इनमें शुक्रवार को 6400 करोड़ रुपए की पांच राष्ट्रीय परियोजनाओं की आधारशिला रखी है, जबकि गोरखपुर में बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। गौरतलब है कि कीरतपुर से नेरचौक तक नेशनल हाईवे का उद्घाटन एनएचएआई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवाना चाहता है।

इसे लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र भेजा गया था। इसके बाद यह पत्र पीएमओ को भेजा गया। एनएचएआई ने केंद्र सरकार को जो रिपोर्ट भेजी थी, उसमें नेशनल हाईवे का काम पूरा होने और इस फोरलेन का परीक्षण करने की बात कही गई थी।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।