पांडो की पहाड़ियों में हो रहे भारी भू-स्खलन से खरोण गांव को पैदा हुआ खतरा

जोगिन्दरनगर : जोगिंदरनगर उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत कस के खरोण गांव के पास पांडो की पहाड़ियों में भारी भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन के चलते इस गाँव के सात परिवारों को खतरा पैदा हो गया है। इसी क्रम में जोगिन्दरनगर प्रशासन ने भूस्खलन से प्रभावित खरोण गांव को खाली करवा दिया है।

प्रशासन ने गांव के प्रभावित सभी सात परिवारों को सुरक्षित स्थानों में आश्रय प्रदान कर दिया है। शुक्रवार को तहसीलदार डा. मुकुल शर्मा की अगवाई में 6 लोगों की टीम खरोन पहुंची,

जिसमें कानूनगो विजय कुमार व कस पटवार सर्कल के ग्रामीण राजस्व अधिकारी (पटवारी) रवि थापा सहित साथ लगते पटवार सर्कल के ग्रामीण राजस्व अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान टीम ने प्रभावित लोगों की राय लेकर साथ लगते सुरक्षित घरों में रहने की व्यवस्था करवाई।

प्रशासन ने प्रभावित लोगों के साथ-साथ उनके मवेशियों को भी सुरक्षित में ठहराने की व्यवस्था करवाकर प्रभावितों को आश्वस्त किया है कि उन्हें किसी भी चीज की जरूरत होगी तो उसे यथाशीघ्र उपलब्ध करवाया जाएगा।

उन्होंनें स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रभावितों को सुरक्षित स्थान में शिफ्ट करने का निर्णय लिया, ताकि संभावित जानमाल का नुकसान न हो सके। इस भूस्खलन से गांव के काकू राम, सूंका राम, चीड़ू राम, मदन लाल, कृष्णू राम, राम सिंह व हरिनंद का परिवार प्रभावित हुआ है।

टेंट लगाकर रह रहे प्रभावित गाँव के लोग

जोगिन्दरनगर के तहसीलदार डा. मुकुल शर्मा का कहना है कि खरोन गांव के 7 परिवारों ंको सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट करवा दिया गया है।

साथ में उनके लिए राशन की व्यवस्था भी कर दी गई है। भू-स्खलन से हुए नुकसान की जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजेगी ताकि प्रभावितों को सरकार की ओर से मदद मुहैया करवाई जा सके।

पिछले दिनों पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस के सचिव जीवन ठाकुर ने भी प्रभावित गाँव का दौरा किया था और उन्होंनें प्रशासन से इस गाँव के लोगों के लिए मदद की गुहार लगाई थी।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।