सांसद कंगना ने जोगिन्दरनगर-लडभड़ोल में गिनाई केंद सरकार की उपलब्धियां

मंडी की सांसद कंगना रनौत ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र सहित समूचे प्रदेश की उन्नति एवं प्रगति पर फोकस करना उनकी भविष्य की रणनीति में शामिल है।

जोगिन्दरनगर और लड भड़ोल क्षेत्र में दौरे के दौरान सांसद कंगना

लोकसभा चुनाव जीतने पश्चात जोगिन्दरनगर और लड़भड़ोल क्षेत्र के अपने पहले दौरे के दौरान जोगिन्दरनगर में मंडल भाजपा द्वारा आयोजित सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने संबोधन में कंगना रनौत ने आरोप लगाया कि प्रदेश के राजा बेटा जब तक उनके प्रति द्वेष की भावना न दर्शाए अथवा उनके प्रति कीचड़ न उछाले उनको खाना हजम नहीं होता।

कंगना रनौत ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश का कबाड़ा करके रख दिया है। जबकि केंद्र की मोदी सरकार ही उम्मीद की एकमात्र किरण है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के पश्चात नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार के बाद से देश में उत्साह और उमंग आई है, जबकि उससे पूर्व देश में लूट खसूट और आतंक का माहौल था।

हर क्षेत्र में घोटालों का ही बोलबाला था। कंगना ने पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में सांसद निधि का आबंटन तक नहीं किया गया।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।